लखनऊ: बलरामपुर चिकित्सालय में ट्रेडमिल टेस्ट की हुई शुरुआत

लखनऊ: बलरामपुर चिकित्सालय में ट्रेडमिल टेस्ट की हुई शुरुआत

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित बलरामपुर चिकित्सालय में नवीनतम चिकित्सा सुविधा के रूप में ट्रेडमिल टेस्ट की शुरुआत हुई है। यह जांच मरीजों के हृदय स्वास्थ्य की निगरानी करने में मदद करेगी।

दरअसल, इस जांच के जरिये मरीज के हार्ट की क्षमता परखी जायेगी। ट्रेडमिल पर मरीज को 10 मिनट तक चलाया जायेगा। इस दौरान मरीज की ईसीजी जांच होगी। ईसीजी में हृदय की क्षमता का पता चल सकेगा।

इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ पवन कुमार ने बताया की ट्रेडमिल टेस्ट एक प्रकार का भागीदारी चिकित्सा परीक्षण है, जो रोगी को फिजिकल एक्टिविटी के दौरान हृदय की संवेदनशीलता का मूल्यांकन करने में मदद करता है। यह विशेष रूप से हृदय रोगों की निगरानी और इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

मुख्या चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि ट्रेडमिल टेस्ट की शुरुआत मील का पत्थर साबित होगा। जो बलरामपुर चिकित्सालय की सेवाओं को और भी अधिक समृद्ध और उन्नत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। चिकित्सालय में सबसे पहले ट्रेडमिल टेस्ट की शुरुआत चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशुं चतुर्वेदी की जाँच से की गई।

यह भी पढ़ें: शरद पवार का दावा, पूर्व प्रधानमंत्रियों ने नया भारत बनाने के लिए काम किया, पीएम मोदी केवल आलोचना करते हैं