बरेली: डायरिया और बुखार का कहर, अप्रैल में ओपीडी 40 हजार के पार

बरेली: डायरिया और बुखार का कहर, अप्रैल में ओपीडी 40 हजार के पार

बरेली, अमृत विचार: जिले में डायरिया और बुखार का प्रकोप है। इस वजह से जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने यानी अप्रैल में सबसे ज्यादा 40963 मरीज ओपीडी में पहुंचे थे। अगर यही हालात रहे तो इस महीने भी मरीजों का आंकड़ा बढ़ेगा। ओपीडी में 10 फीसदी और आईपीडी में 20 फीसदी मरीज डायरिया और बुखार से ग्रसित मिल रहे हैं।

जिला अस्पताल के सभी बेड मरीजों से फुल चल रहे हैं। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 में जनवरी से अब तक जिला अस्पताल में ओपीडी में 1 लाख 32 हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच चुके हैं। जनवरी में 22145, फरवरी में 38064, मार्च में 31412 और अप्रैल में सर्वाधिक 40963 मरीजों को ओपीडी में इलाज दिया गया है। यहां भर्ती होने वाले आईपीडी मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।

जनवरी में 1089, फरवरी में 3008, मार्च में 2249 और अप्रैल में 2551 मरीज भर्ती हो चुके हैं। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा के अनुसार बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष डायरिया और बुखार का प्रकोप अधिक है। ओपीडी में 10 फीसदी और आईपीडी में 20 फीसदी मरीज डायरिया और बुखार के सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: डीजल घोटाले मामले में निलंबित क्लर्कों की बढ़ी मुश्किलें, चार्जशीट जारी