बहराइच: चुनाव जिताने के नाम पर बसपा प्रत्याशी से मांगे 35 लाख, केस दर्ज

प्रत्याशी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी हिरासत में

बहराइच: चुनाव जिताने के नाम पर बसपा प्रत्याशी से मांगे 35 लाख, केस दर्ज

पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज लोकसभा से बसपा प्रत्याशी नरेंद्र पाण्डेय ने एक युवक पर पैसे मांगने और चुनाव में जीतने का आरोप लगाते हुए पयागपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने व्हाट्स एप काल करने वाले युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कैसरगंज सीट से बसपा प्रत्याशी नरेंद्र पाण्डेय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने पयागपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात एक युवक ने व्हाट्सएप काल करके 35 लाख रूपए की मांग करते हुए कहा कि आपको चुनाव में जीत दिला दूंगा। मेरी बात सभी अधिकारीयों से हो चुकी है। यदि आप पैसा नही देंगे तो अन्य प्रत्याशी से भी बात चल रही है और उसे जीत दिला दी जायेगी। इस पर मैंने मना कर दिया तो फिर व्हाट्सएप मैसेज कर पैसे की मांग कर रहा था।

जिसकी पूरी डिटेल पयागपुर थाने पर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दे दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी आदर्श मिश्रा निवासी महसी को हिरासत में ले कर पूछ ताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: कार व ट्रेलर की आमने सामने भिड़ंत, दो की मौत