Fatehpur News: सजातीय मतदाता को धमकी का ऑडियो वायरल...जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर में सजातीय मतदाता को धमकी का ऑडियो वायरल

Fatehpur News: सजातीय मतदाता को धमकी का ऑडियो वायरल...जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर, अमृत विचार। सजातीय मतदाताओं का वोट कटने की खबर पर एक जनप्रतिनिधि ने फोन कर एक मतदाता को गाली गलौज कर धमकी दी। जनप्रतिनिधि का ऑडियो वायरल हुआ है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम  ऐसे किसी भी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। जनप्रतिनिधि बोल रहा है मड़ैयन गांव के बूथ में एक ही बिरादरी के मतदाता है। ऐसे में दूसरी पार्टी के प्रत्याशी के वोट कैसे पड़ा।

खागा विधानसभा के मड़ैयन गांव के मतदाता को फोन पर धमकी दी गई है। धमकी देने वाला एक स्थानीय जनप्रतिनिधि बताया जा रहा है। धमकी के समय दो जातियों को लेकर भी गाली गलौज की। यही नहीं लोकतंत्र पर भी अपशब्द कहे। 

ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसने अपने सजातीय मतदाताओं को भी अपशब्द कहे हैं। हालांकि वायरल ऑडियो की अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Etawah Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वाहन से टकराई कार...रिटायर्ड आर्मी जवान की पत्नी की मौत