भाजपा के पंजाब प्रमुख जाखड़ ने लू को देखते हुए मतदान का समय बढ़ाने की मांग, निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

भाजपा के पंजाब प्रमुख जाखड़ ने लू को देखते हुए मतदान का समय बढ़ाने की मांग, निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने बुधवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर राज्य में लू को देखते हुए मतदान का समय दो घंटे बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने मांग रखी कि सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक मतदान की अनुमति दी जाए। पूरे देश में आमतौर पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होता है। 

पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर मतदान एक जून को होना है। जाखड़ ने भारत निर्वाचन आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘आम चुनाव के अंतिम चरण के तहत एक जून को होने वाले मतदान के साथ ही पंजाब को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, जिससे मतदाताओं के लिए कड़ी घूप में वोट डालना बेहद चुनौतीपूर्ण रहेगा।

साथ ही लू के कारण स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा, खासकर बुजुर्गों और बच्चों के इससे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है।’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने और लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए मैं भाजपा की पंजाब इकाई की ओर से अनुरोध करता हूं कि सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक मतदान की अनुमति दी जाए।’’

ये भी पढ़ें-  ईवीएम को क्षति पहुंचाने वाले वाईएसआर कांग्रेस के विधायक की तलाश में जुटी पुलिस, मुख्य चुनाव अधिकारी ने दी जानकारी