अयोध्या : महिला को नहीं मिली मदद, विधायक ने की डीपीओ की सीएम से शिकायत

डीपीओ कार्यालय पर विधायक ने मारा छापा, जांच का जिम्मा सीडीओ के पास

अयोध्या : महिला को नहीं मिली मदद, विधायक ने की डीपीओ की सीएम से शिकायत

अमृत विचार, रुदौली, अयोध्या। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) अश्वनी कुमार तिवारी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव को मिली है। 

असल में डीपीओ से खफा रुदौली विधायक श्री यादव ने जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय पर छापेमारी की। उन्होंने रुदौली विधानसभा के लाभार्थियों को नियत समय से लाभ न मिल पाने की बात कही है। वह बोले कि रुदौली विधानसभा क्षेत्र में एक हत्या के मामले में महिला कल्याण विभाग से परिजनों को अब तक एक पैसे की मदद नहीं मिल पाई।

विधायक का आरोप है कि कोविड में हुई मौत का भी एक रुपये मुआवजा नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि यह योजना किसी अन्य राज्य ने नहीं, केवल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चलाई है। बावजूद पीड़ित परिवार को अब तक मदद नहीं मिली। रुदौली विधानसभा क्षेत्र में 21 कोविड के व सामान्य के 29 लाभार्थी लाभ से वंचित हैं। 50 ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्हें छह महीने पहले ही योजना से लाभांवित किया जाना चाहिए था। सीडीओ ने कहा कि शिकायत की जांच शुरू की गई है, जांच रिपोर्ट वे शासन को सौंपेंगी।