हल्द्वानी: जमीन के नाम पर लाखों डकारे, आईजी के आदेश पर केस

हल्द्वानी: जमीन के नाम पर लाखों डकारे, आईजी के आदेश पर केस

हल्द्वानी, अमृत विचार। जमीन बेचने के एक नाम पर एक महिला ने 11 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद न तो जमीन की रजिस्ट्री की और न पैसे वापस लौटाए। आरोपी पीड़ित को पिछले पांच साल से टरका रही है। अब इस मामले में आईजी के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

आईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे को दी शिकायत में बची विहार कालोनी बिठौरिया नंबर एक निवासी लक्ष्मण सिंह मेवाड़ी पुत्र जय सिंह मेवाड़ी ने आरोप लगाया कि उनका आनंदपुरी फेज टू तल्ली बमौरी निवासी देवकी बमेठा पत्नी यतेन्द्र बमेठा से बीती 16 नवम्बर 2017 को एक जमीन का सौदा हुआ था।

इकरारनामे के तहत बचीनगर एक कमलुवागांजा स्थित इस 2275 वर्गफुट जमीन के लिए लक्ष्मण ने 11 लाख रुपए अलग-अलग तीन मदों में दिए। तय हुआ कि 15 जुलाई 2018 को रजिस्ट्री होगी, लेकिन नहीं हुई। लक्ष्मण को टरकाते-टरकाते पांच साल गुजर गए। लक्ष्मण ने जमीन न मिलने पर अपना पैसा वापस मांगा, लेकिन वो भी नहीं मिला। 

ताजा समाचार