बाजपुर: मायके में आकर पति पर मारपीट का आरोप
बाजपुर, अमृत विचार। पति पर मायके में रह रही महिला ने गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है।
मंगलवार को कोतवाली पहुंची ग्राम मुड़िया पिस्तौर देहात निवासी रुकसाना पुत्री रफीक अहमद ने पुलिस को बताया कि करीब 10 वर्ष पहले उसकी शादी ईदगाह बड़े सरकार बदायूं उत्तर-प्रदेश निवासी शाने आलम उर्फ सोनू पुत्र नजर मोहम्मद के साथ हुई थी।
उसके चार बच्चे हैं। आरोप है कि पति शराब पीकर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करता है। शराब पीने के लिए पैसे मांगता है। परेशान होकर वह मायके आकर रहने लगी। एक बार पंचायत में पति के माफी मांगने पर वह ससुराल चल गई, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से मारपीट करने पर वह 15 अप्रैल को मायके आ गई। आरोप है कि 17 अप्रैल की रात 8 बजे आरोपी नशे में मायके आया। गाली-गलौज कर हमलावर हो गया। शोर होने पर मोहल्लेवासियों को देख आरोपी धमकी देकर चला गया।
