बहराइच में भेड़िए के आतंक: वन मंत्री ने महसी क्षेत्र का किया भ्रमण, ग्रामीणों को सजग रहने के दिए निर्देश, देखें वीडियो

बहराइच में भेड़िए के आतंक: वन मंत्री ने महसी क्षेत्र का किया भ्रमण, ग्रामीणों को सजग रहने के दिए निर्देश, देखें वीडियो

बहराइच, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के वन मंत्री अरुण सक्सेना बुधवार को जिले के महसी क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही भेड़िया पकड़ में आ जायेगा। लेकिन ग्रामीण भी खुले में न रहें और जागरूक रहें। महसी तहसील क्षेत्र के गांवों में दो माह से भेड़िया लोगों पर हमला कर रहा है। जिसके चलते कई मासूमों की जान जा चुकी है। इसकी गूंज शासन तक पहुंच गई है।

जिस पर बुधवार को प्रदेश सरकार के वन मंत्री अरुण सक्सेना जिले के ग्राम पंचायत सिसैया चूड़ामडी के मजरा कोलैला गांव पहुंचे। मंत्री ने हमले में दम तोड़ने वाले बालक के परिवार के लोगों से वार्ता की। उन्होंने जिले में भेड़िया को पकड़ने के लिए लगी टीम के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद लोगों को समझाया कि आप सभी जागरूक रहें, खुले में बाहर न सोएं। जिससे कोई दिक्कत न हो।

सरकार की ओर से 20 लाख रुपये जारी किया है। इससे प्रभावित 30 से अधिक गांव के लोगों दरवाजा, प्रसाधन समेत अन्य निर्माण में लाभ मिलेगा। विधायक सुरेश्वर सिंह ने ग्रामीणों की समस्या से राज्यमंत्री को अवगत कराया। इस दौरान विधायक सुरेश्वर सिंह, नानपारा विधायक राम निवास वर्मा, मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह, डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला, डीएफओ अजीत सिंह, बाराबंकी आकाशदीप बधावन, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, सीओ रूपेंद्र गौड़ समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा "कंटोला", गिनाए फायदे

ताजा समाचार

Bahraich Violence: सलमान के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही STF, पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री
रामपुर रजा लाइब्रेरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'...प्रदर्शनी का किया उद्घाटन 
परम सुंदरी में नजर आएगी सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की जोड़ी, तुषार जलोटा होंगे निर्देशक!
जस्टिन ट्रूडो ने कहा-कनाडाई नागरिक की हत्या के बारे में जानकारी सहयोगी देशों के साथ साझा की गई 
लेबनान में युद्ध के चलते चार लाख से अधिक बच्चे हुए विस्तापित, संयुक्त राष्ट्र ने दी जानकारी
Bahraich violence : बसपा सुप्रीमो बोली, अगर जिम्मेदारी निभाई गई होती तो ऐसी घटना कभी नहीं होती