बहराइच: तलाक पीड़िता को सरकार ने दिया 51 हजार रुपए की सहयाता राशि, योगी और मोदी की तारीफ करने पर पति ने दिया था तीन तलाक

राज्य मंत्री के प्रतिनिधि ने जरवल पहुंच कर प्रदान किया चेक

बहराइच: तलाक पीड़िता को सरकार ने दिया 51 हजार रुपए की सहयाता राशि, योगी और मोदी की तारीफ करने पर पति ने दिया था तीन तलाक

जरवल/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के जरवल कस्बा निवासी तलाक पीड़िता महिला को प्रदेश सरकार की ओर से 51 हजार रूपये का चेक दिया गया है। शनिवार को राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ने महिला के घर पहुंच कर चेक प्रदान किया। जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी मोहम्मद शरीफ ने अपनी पुत्री मरियम की शादी 13 दिसंबर 2023 को अयोध्या के कोतवाली नगर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा निवासी अरशद के साथ किया था। 

पिता ने बताया कि बेटी एक सप्ताह पूर्व अयोध्या घूमने निकली तो उसने अयोध्या की खूबसूरती देखकर योगी और मोदी की तारीफ कर दी। जिस पर उसका पति आग बबूला हो गया और उसे मायके भेज दिया। दोबारा जब महिला अपने ससुराल गई तो पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि पति ने गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। सास के कहने पर उसके पति अरशद ने रसोई से गैस चूल्हे पर रखी गर्म दाल लाकर उसके चेहरे पर फेंक दी। जिससे वह झुलस गई और मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया। 

पीड़ित मरियम ने थाने में तहरीर देकर पति अरशद , सास ,ससुर, ननद, देवर, देवरानी सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला सुर्खियों में आया तो सरकार ने भी ध्यान रखा। प्रदेश सरकार की ओर से महिला को 51 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। शनिवार को दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री दानिश आजाद के प्रतिनिधि जिला महामंत्री अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ डॉक्टर खतीब हुसैन ने जरवल पहुंच कर तलाक पीड़िता महिला को 51 हजार रूपये का चेक दिया। साथ ही सरकार की तरस से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल संचालक समेत दो गिरफ्तार

ताजा समाचार

राज्यसभा उपचुनाव: भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा ने नामांकन किया दाखिल, निर्विरोध चुने जाने की संभावना
IND vs AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए जबरदस्त क्रेज, पहले दिन के सभी टिकट बिके 
उन्नाव में घर के बरामदे में सो रही युवती से युवक ने किया दुष्कर्म: जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
संदिग्ध हालात में महिला की मौत, भाई ने जताई हत्या की आशंका
उन्नाव में बंधक बनाकर लूट करने वाले नौ लुटेरों को 10-10 की सजा: कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया, सेल्स टैक्स अफसर बनकर की थी घटना
Bareilly: प्यार पाने के लिए कोर्ट में दे बैठे फर्जी दस्तावेज, दोनों पर उलटा पड़ा दांव, प्रेमी-प्रेमिका पर FIR