Kanpur: रामा किड्स विला स्कूल में 8वीं के छात्र को होमवर्क न करना पड़ा भारी, प्रिंसिपल ने जमकर पीटा
कानपुर, अमृत विचार। रामा किड्स विला स्कूल में 8वीं के छात्र को प्रिंसिपल ने जमकर पीटा। छात्र की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने होमवर्क नहीं किया था। मामले में परिजनों ने एक ऑडियो भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें प्रिंसिपल और पीड़ित के परिजन के बीच की बातचीत है।
नारामऊ में रामा किड्स विला स्कूल के कक्षा 8 के छात्र नवल को स्कूल के प्रिंसिपल ने जमकर पीटा। परिजनों ने उनसे फोन पर पूछा तो प्रिंसिपल ने कहा कि उनकी गलती है, जिसके लिए वे 36 बार माफी मांग चुके हैं। मामले में परिजनों द्वारा फिलहाल पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है। बता दें, उक्त प्रकरण में परिजन शिकायत लेकर स्कूल प्रबंधन से भी मिले थे जिसमें प्रबंधक व प्रिंसिपल ने परिजनों से माफी मांगते हुए ऐसा कृत्य दोबारा न करने की बात कही है। प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र के कई विषय में जीरो नंबर आए थे। इसके बाद छात्र को दंड स्वरूप छड़ी से मार दिया था।