UP परिवहन विभाग का बड़ा फैसला: पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिये अलग काउंटर बनाने का दिया आदेश

UP परिवहन विभाग का बड़ा फैसला: पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिये अलग काउंटर बनाने का दिया आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग के कार्यालयों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिये अलग से काउंटर बनाये जाएंगे। राज्य के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने यह आदेश जारी किया है। 

परिवहन आयुक्त द्वारा बृहस्पतिवार को राज्य के सभी सम्भागीय परिवहन अधिकारियों और सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को भेजे गये आदेश में कहा है कि सभी सम्भागीय और सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन, वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र तथा सम्बन्धित अन्य कार्यों के लिये जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा महिलाओं की सुविधा के वास्ते अलग से काउंटर खोले जाएं। 

उन्होंने कहा कि परिवहन कार्यालयों में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से इन वर्गों के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा उनके लिये अलग से काउंटर सुनिश्चित किया जाए और काउंटर के सामने ही उनके बैठने की व्यवस्था भी की जाए। सिंह ने कहा कि इस आदेश से वरिष्ठ नागरिकों, मान्यता प्राप्त पत्रकारों, सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं को परिवहन कार्यालयों में होने वाली दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी। 

यह भी पढ़ेः आईआरबी इंफ्रा का टोल राजस्व संग्रह अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 540 करोड़ रुपये

ताजा समाचार

आईएमडीबी की लिस्ट में तृप्ति डिमरी बनीं सबसे लोकप्रिय भारतीय स्टार, बोलीं-मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान
Parliament Session: निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर प्रहार, लगाया सरकार को अस्थिर करने का आरोप, विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
बरेली की इस कॉलोनी में शौचालय देख आंखें रह गईं फटी की फटी, न कोई दरवाजा और वॉश बेसिन...
Sambhal Violence : संभल हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर आज लगाएगा जिला प्रशासन, अब तक 32 लोग गिरफ्तार 
Delhi Metro: केबल काटकर उठा ले गए चोर, ब्लू लाइन पर थमी मेट्रो की रफ्तार
Kanpur: खलवा पुल की डीपीआर का IIT से कराएं परीक्षण...नगर आयुक्त व परियोजना निदेशक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई को मिला आदेश