बलरामपुर: स्कूली बस की ठोकर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत

बलरामपुर: स्कूली बस की ठोकर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत

गैंड़ास बुजुर्ग/बलरामपुर, अमृत विचार। रेहरा बाजार थाने के भरतपुर ग्रिंट गांव में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूली बस ने बाइक को ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बच्चों को लेकर एएसके मेमोरियल स्कूल की बस जा रही थी।

धुसवा बाजार-भरतपुर रोड पर कांजी हाउस के निकट हनुमान मंदिर के पास सामने से बाइक से आ रहे रामपुर ग्रिंट निवासी ​45 वर्षीय ​शिवधर व उसके साले 30 वर्षीय नरदाहे को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इससे वहां पर जाम लग गया।

लोगों का कहना था कि बस चालक तेज रफ्तार में था। मौके पर पहुंची भीड़ ने आक्रोशित होकर बस में तोड़फोड़ भी कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ​भेजा है। घटना के वक्त बस में बच्चे सवार थे। हालांकि किसी बच्चे के चोटिल होने की खबर नहीं मिली है। पुलिस स्कूली बस के संचालक से जानकारी जुटा रही है।

 प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि मृतक ​​​शिवधर अपनी ससुराल आया था। वह अपने साले के साथ वापस जा रहा था। रास्ते में हादसा हुआ है। बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया था। 

यह भी पढ़ें- कासगंज में बड़ा हादसा, मिट्टी की ढाय गिरने से बच्ची समेत चार महिलाओं की मौत

ताजा समाचार

कानपुर में बेरहमी की शिकार महिला की मौत: पति ने तोड़ा था जबड़ा, शरीर को सिगरेट से गोदा, रो-रोकर बेटी ने पुलिस को सुनाई आपबीती
फिल्म 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस काट दिया गदर, कमाए 500 करोड़ रुपये
यातायात माह में पिछले साल से ज्यादा हादसे-मौतें: कानपुर में चौंकाने वाले आंकड़े, अफसरों की लापरवाही सवालों के घेरे में
भारत में FDI निवेश 1,000 अरब डॉलर के पार, जानिए किस देश से आया सबसे ज्यादा निवेश
मुरादाबाद : 'बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को भारत लाओ...', हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
हमीरपुर में दोस्तों के बीच शराब पार्टी में हुआ विवाद: युवक की कुल्हाड़ी से हत्या की...शव झाड़ियों में फेंका