रायबरेली न्यूज: गोकशी कर रही मां - बेटी समेत तीन को ग्रामीणों ने दबोचा, दो फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोखर थाना क्षेत्र के बेलाखारा जंगल में देर रात कर रहे थे गोकशी, मचा हड़कम

रायबरेली, अमृत विचार। बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने गोकशी करते हुए दो महिलाओं समेत तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य लोग फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़ी गई महिलाएं मां - बेटी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ये सभी काफी दिनों से संलिप्त थे।

मामला भदोखर थाना इलाके के बेलाखारा जंगल का है। यहाँ काफी दिनों से ग्रामीणों को संदिग्ध कार्यकलाप की जानकारी मिल रही थी। बीती रात ग्रामीणों ने जंगल के बीच से मवेशियों की आवाजे आने पर आशंका हुई। रात में ही घेराबंदी करते हुए सभी को ललकारा। इस पर गोकशी ने संलिप्त लोग इधर उधर भागने लगे। ग्रामीणों ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को पकड़ लिया।

इस दौरान उनकी पिटाई भी की। वहीं दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। एडिशनल एसपी संजीव सिंह ने बताया कि मौके से बेलाखारा निवासी आयशा, इकरा और इंतजार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि सुल्तान और साहिल फरार हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। साथ ही गौवंश अवशेष की जांच के लिए नमूना भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-ट्रम्प के इस फैसले पर अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी, कहा- कहां गई विदेश नीति जिसका पीटा जा रहा था डंका

संबंधित समाचार