वाराणसी : पत्नी ने की थी मदरसा शिक्षक की हत्या, पहले रॉड से किया वार, फिर घोंपा चाकू
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में मदरसा शिक्षक की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। बादशाह बाग कॉलोनी में शुक्रवार को मदरसा शिक्षक दानिश रजा (40) का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद शनिवार को सिगरा पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया।
अपर पुलिस आयुक्त चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि दानिश रजा की हत्या उनकी पत्नी रूबीना ने की थी। रूबीना ने पूछताछ में कबूल किया कि वह दानिश के उत्पीड़न से लंबे समय से परेशान थी। दानिश शराब के नशे में अक्सर उनके साथ मारपीट करता था।
गुरुवार रात को भी दानिश ने रूबीना को बुरी तरह पीटा था। इससे तंग आकर रूबीना ने सोते समय दानिश पर पहले रॉड से प्रहार किया, फिर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। रूबीना ने पुलिस को बताया कि दानिश का व्यवहार उसके और बच्चों के लिए असहनीय हो गया था।
वह शराब के नशे में बिना सोचे-समझे मारपीट करता था और कभी-कभी बच्चों को भी नहीं छोड़ता था। कई बार समझाने के बावजूद दानिश नहीं माना। जब स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो गई, तो रूबीना ने यह कठोर कदम उठाया। दानिश रजा बादशाह बाग कॉलोनी स्थित फरोग-ए-उर्दू मदरसे में शिक्षक के रूप में कार्यरत था।
