Bareilly : नफीस का अवैध क्लिनिक भी सील, स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। डॉ. नफीस के अवैध क्लिनिक को भी स्वास्थ्य विभाग में सील कर दिया। शासन के निर्देश पर कार्रवाई की गई।

कुतुबखाना स्थित डॉ. नफीस नाम से संचालित क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा तो यहां कोई मौजूद नहीं मिला। क्लिनिक को सील कर दिया गया है। विभाग की टीम में डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अंसारी, डिप्टी सीएमओ डॉ. अमित शामिल रहे। अधिकारियों के अनुसार जिस परिसर में क्लिनिक का संचालन अवैध रूप से हो रहा था, वहां चश्मे की दुकान है। 

वहीं विभाग में क्लिनिक का पंजीयन भी नहीं है। खुद को डॉक्टर बताने वाले डॉ. नफीस के पास कोई मेडिकल की डिग्री नहीं है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर छापा पारा। विभागीय मानकों की कई अनियमितता मिलने पर क्लिनिक को सील किया गया है।

संबंधित समाचार