Rampur : अफजलगढ़ हादसे में टांडा के दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
टांडा, अमृत विचार। जिला बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसे में टांडा के दो युवकों की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजन मौके पर दौड़ पड़े। मृतकों की पहचान सतपाल कश्यप (32) और रोबिन कश्यप उर्फ भोला (24) के रूप में हुई है। जो पीपली नायक गांव के निवासी हैं।
सतपाल कश्यप और रोबिन कश्यप उत्तराखंड के काशीपुर से लिक्विड कार्बन डाई ऑक्साइड से भरा टैंकर लेकर हरिद्वार की ओर जा रहे थे। अफजलगढ़ क्षेत्र के मेघपुर मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित हो गया। शनिवार रात को नचना नदी की पुलिया को तोड़ते हुए नीचे गिर गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गंभीर हादसे में टैंकर चालक सतपाल कश्यप और परिचालक रोबिन कश्यप उर्फ भोला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शवों की शिनाख्त कर उनके परिवारों को घटना की जानकारी दी। बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
घर का इकलौता चिराग था रोबिन
मृतक रोबिन कश्यप अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी चार बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह गांव में लगे मेले को देखकर रात्रि में घर लौटे थे बाद में सुबह आने की बात कहकर चले गए थे। सतपाल कश्यप का एक 9 वर्षीय बेटा है। घटना से रोबिन की मां ऊषा रानी और सतपाल के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।
