UP : रामपुर पहुंची सुमैया राणा बोलीं- आजम के पार्टी छोड़ने की अटकलों पर लगा विराम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा पूर्व मंत्री आजम खां के सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि आजम खां के पार्टी छोड़ने की अटकलों पर पूरी तरह विराम लगने का समय आ गया है। भाजपा सरकार का नाम न लेते हुए कहा कि यह पहले तो जुल्म करते हैं और जो मजलूम के साथ आता है उसको हाउस अरेस्ट करते हैं। कहा  कि जुल्म भी करेंगे और जख्म पर मरहम लगाने की इजाजत भी नहीं देंगे।

शहर के मोहल्ला मीरबाज खां स्थित पूर्व मंत्री के आवास पर आजम खां से मुलाकात के बाद सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पत्रकारों से कहा कि यह लोकतांत्रिक देश है और इस देश के कानून ने अपने-अपने धर्म का पालन करने की इजाजत दे रखी है। आई लव मोहम्मद की बाबत कहा कि इसको बोलने पर मुकदमे हो जाते हैं जुल्म होते हैं इससे ज्यादा शर्मनाक बात दूसरी नहीं हो सकती। कहा कि आई लव मोहम्मद वह सौ बार बोलेंगी। 

इसमें कोई लॉ एंड आर्डर को हिट नहीं किया जा रहा है। कहा कि बुलडोजर नीति को देश की सबसे बड़ी अदालत नकार रही है। सीजेआई की तरफ जूता उछाला जा रहा है। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो सकता था यह बात कहना बिल्कुल दुरुस्त है। कहा कि मॉब लिचिंग करने वालों की डेंटिंग पेंटिंग कब होगी। कहा कि यह ढोल पीटकर लोगों में तिफरका फैलाने वाली सरकार है। उनकी आजम खां से उनके तल्ख तजुर्बो के लिए भी बात हुई। कहा कि आजम खां फायर से निकलकर आ रहे हैं। कहा कि जहां उनको जरूरत पड़ेगी वह दहाड़ेंगे। 

संबंधित समाचार