UP: अखिलेश के रामपुर आने से धुल गए सारे कयास, बसपा के साथ जाने की अटकलें भी खत्म !

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बुधवार को रामपुर आना तमाम कयासों को धो गया। राजनैतिक पंडितों का कयास था कि पूर्व मंत्री आजम खां बसपा में जाने की तैयारी है और 9 अक्टूबर को लखनऊ में हो रहे अधिवेशन में वह बसपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। एक तबके का यह भी कयास था कि आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर के साथ भी जा सकते हैं। लेकिन, वक्त के साथ तमाम अटकलें खत्म हो गईं। 

पूर्व मंत्री आजम खां की जिद और अंदाजे बयां को हर खासो आम जानता है। मंगलवार की शाम को पूर्व मंत्री ने पत्रकारों से कहा था कि उनके पास अखिलेश का कोई कार्यक्रम नहीं आया है। लेकिन, बुधवार को दोपहर बाद पांसा पलटा हुआ था। अखिलेश यादव पत्रकारों से रूबरू थे और आजम खां उनके साथ खड़े मुस्कुरा रहे थे। बीच-बीच में उन्होंने पत्रकारों के कुछ सवालों का जवाब भी दिया। अखिलेश यादव ने पत्रकारों के सामने कहा कि आजम खां पार्टी का दरख्त हैं।

इससे आजम खां को खुशी हुई और उनका गुस्सा काफूर हो गया। आजम खां की मंगलवार की शाम को बॉडी लैंग्वेज और बुधवार की दोपहर बाद की बॉडी लैंग्वेज में काफी तबदीली आ चुकी है। आजम खां के साथ अखिलेश यादव दोपहर 12:59 बजे दाखिल हुए और करीब डेढ़ घंटे तक दोनों की नेताओं की गुफ्तुगू हुई और इसके बाद तमाम गिले-शिकवे दूर हो गए और आजम खां के पार्टी छोड़ने के कयासों पर विराम लग गया। 

संबंधित समाचार