Bigg Boss 19: 'कौन होगा घर का नया कैप्टन, जो करेगा घरवालों के नाक में दम'...फरहाना के बाद इस कंटेस्टेंट को मिली सत्ता
अमृत विचार। बिग बॉस सीजन 19 इन दिनों चर्चा में हैं और हो भी क्यों न। घर में हर रोज कोई न कोई विवाद होता रहता है घरवालों की लापरवाह रवैये ने जहा फरहाना को दोबारा कॅप्टेन्सी थमा दी। तो वही नीलम के किचन से हटने के बाद अब अभिषेक और अशनूर खाना बनाने की ड्यूटी कर रहे है। दोबारा कैप्टन बनने के बाद से ही फरहाना की तान्या मित्तल से बहस देखने को मिली। पिछले हफ्ते हुए टास्क में चार कंटेस्टेंट्स कैप्टेंसी कंटेंडर्स बने थे जिसमें Tanya Mittal, Nehal Chudasama, शहबाज बडेशा और Ashnoor थे।
कॅप्टेन्सी टास्क में बवाल
हाल ही के एपिसोड में बिग बॉस का घर वॉर रूम बन गया जब कैप्टेंसी टास्क में नीलम और नेहल की भिड़ंत हो गई।मालती और फरहाना में भी टशन देखने को मिलेगा। शुक्रवार को इस एपिसोड को टेलीकास्ट किया जायेगा जिसमे इस कैप्टेंसी टास्क में गहमागहमी देखने को मिलेगी। इसका प्रोमो भी सामने आ चुका है। जिसमे वाइल्ड कार्ड मालती भी आखिरकार लोगों से भिड़ती दिखेगीं।
टास्क में एक्स कैप्टंस को रखा जायेगा दूर
टास्क से नए कैप्टन का चुनाव नहीं होगा बल्कि वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से घर को नया कप्तान मिलेगा। एपिसोड में दिखाया जायेगा कि एक्स कैप्टंस को वोटिंग से दूर रखा जायेगा और वो एसेंबली रूम हो रही इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं टास्क के दौरान एक खास पावर के जरिये तान्या फरहाना, अशनूर अमाल, शाहबाज अभिषेक और नेहाल मालती को वोटिंग से दूर कर देंगे। तान्या को कैप्टन न बनाने को लेकर वोट मिलेंगे सबसे कम वोट पाकर भी नेहाल घर की सत्ता पर काबिज होंगी और अगला BB कैप्टन बनेगी।
ये भी पढ़े :
