'बहुजन समाज के ‘अच्छे दिन’ कब आएंगे...', मायावती ने डॉ. आंबेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि
लखनऊ, अमृत विचार : बसपा प्रमुख मायावती ने भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपरोक्ष रूप से केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि संविधान के मानवतावादी और कल्याणकारी उद्देश्यों के अनुरूप बहुजन समाज के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान वाले “अच्छे दिन” कब आएंगे।
बसपा प्रमुख ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि अब तक बहुजन समाज को वह सम्मान नहीं मिल सका, जिसकी अपेक्षा थी। यही कारण है कि देश का बहुजन समाज शासक वर्ग बनने के लिए संघर्षरत है, जबकि उन्हें रोकने के लिए लगातार हर प्रकार के हथकंडे और साजिशें की जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बसपा इन चुनौतियों का डटकर मुकाबला करती रहेगी।
रुपये के भारी अवमूल्यन की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने कहा कि यह मामला केवल आर्थिक नहीं, बल्कि राजनीतिक और देशहित से जुड़ा बड़ा मुद्दा है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि आर्थिक सलाहकारों पर निर्भर रहने के बजाय इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए इसके समाधान के ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने देशभर में डॉ. आंबेडकर के अनुयायियों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि के लिए विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के लोगों का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि देश के करोड़ों दलित, शोषित, पीड़ित बहुजन समाज के लिए बाबा साहेब सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
