अमेठी से अयोध्या की राह हुई आसान, किशनी-कुडवा घाट पर पीपे के पुलों का निर्माण कार्य शुरू
शुकुल बाजार/अमेठी,अमृत विचार। गोमती नदी पार करने में होने वाली दिक्कतों का समाधान जल्द होने वाला है। अमेठी जनपद में दो महत्वपूर्ण स्थलों किशनी घाट और कुडवा घाट पर शासन से मंजूरी मिलने के बाद पीपे के पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गए। दोनों पुलों के बन जाने से अमेठी से अयोध्या जाने वाला मार्ग और सुगम होगा तथा आसपास के गांवों की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी।
शुकुल बाजार ब्लाक के ग्राम सभा किशनी में 70.08 लाख रुपये की लागत से पीपे पुल का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी कि नदी पार करने के लिए सुरक्षित व्यवस्था बनाई जाए। पुल तैयार होने पर शुकुल बाजार, और आसपास के सैकड़ों गांवों को सीधा लाभ मिलेगा और यात्रा समय भी कम होगा।
जगदीशपुर ब्लाक के अतवारा स्थित कुडवा घाट पर भी 62.54 लाख रुपये की लागत से पीपे पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे जगदीशपुर क्षेत्र के लोगों को नदी पार करने में होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी और किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में सुविधा होगी।
विधायक सुरेश पासी ने बताया कि जगदीशपुर विधानसभा में दोनों पुलों पर कुल 132.62 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों घाटों पर वर्षों से पुल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। हजारों की आबादी को बरसात के दिनों में खासकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पुल निर्माण होने से अब अमेठी और अयोध्या के बीच संपर्क और मजबूत होगा तथा नदी किनारे बसे गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।
