चैटजीपीटी, बार्ड और बिंग जैसे कई AI टूल मार्केट में आ चुके है जो की बिना किसी की मदद के कोई भी काम चुटकियों में कर सकते हैं

आज मार्केट में लगभग हर कंपनी इन टूल्स का इस्तेमाल कर रही है

एक रिपोर्ट के अनुसार मई माह में लगभग 40000 लोगों की नौकरी AI की वजह से गई है

Resumebuilder.com के द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में सामने आया ज्यादातर कंपनियां इन दिनों इन AI टूल्स का इस्तेमाल कर रही है

चैटजीपीटी के निर्माता ने कहा चैटजीपीटी द्वारा संभावित रूप से प्रतिस्थापित की जा सकने वाली एक नौकरी ग्राहक सेवा थी।