मेष - मूंगा
मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है और मंगल ग्रह का रत्न मूंगा है इसलिए मेष राशि वालों के लिए मूंगा रत्न शुभ होता है. मेष राशि वाले यदि मूंगा रत्न धारण करें, तो इससे उन्हें शारीरिक-मानसिक बल, धन-वैभव, रिश्ते, दोस्त आदि कई सुख मिलते हैं. मूंगा रत्न की खासियत मूंगा मंगल ग्रह का रत्न है। मंगल ग्रह को बल प्रदान करने के लिए मूंगा रत्न पहना जाता है। मंगल ग्रह के लिए लाल रंग का मूंगा शुभ माना जाता है इसलिए आपकी राशि यदि मेष है, तो आप लाल रंग का मूंगा धारण कर सकते हैं। मूंगा रत्न को दायें हाथ की कनिष्का या तर्जनी उंगली में मंगलवार को सुबह स्नान करने के बाद पहनें।