1. डल झील
भारत की झीलों का नाम आता है तो सबसे पहले डल झील का नाम याद आता है। भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को घूमने निकलेंगे तो आपको पता चलेगा कि आखिर इसे स्वर्ग क्यों कहते हैं। प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन कश्मीर में डल झील मौजूद है, जिसकी अनोखी और अद्भुत खूबसूरती देख हर कोई मग्न मुग्ध हो जाता है। पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए डल झील की सैर बेहतरीन विकल्प है।