नल की तरह पेड़ से बहता है पानी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक पेड़ से लगातार पानी निकलता हुआ नजर आ रहा है।

150 साल पुराना पेड़

यह पेड़ 150 साल पुराना है जो यूरोप के मोंटीनीग्रो देश के Dinosa गांव में है। जिसमें से नलकूप की तरह पानी बहता रहता है।

शहतूत का पेड़

बता दें कि यह एक शहतूत का पेड़ है जिसमें साल 1990 से पानी निकल रहा है।

12 लाख से ज्यादा व्यूज

वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Next Story

ये कंपनी लाने वाली है दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्द होंगे लॉन्च

Click Here