आंसू के फायदे

हंसने और मुस्कुराने के तो आपने कई फायदे देखें होंगे लेकिन क्या आपने कभी रोने के फायदे सुने हैं? एक रिसर्च के मुताबिक रोने से दिमाग और शरीर दोनों सेहतमंद होते हैं।

3 प्रकार के आंसू

ऐसे में अपने आप को रोने से नहीं रोकना चाहिए। रिसर्च के मुताबिक इंसान के आंसू 3 प्रकार के होते हैं। ये तीनों आंसू अलग-अलग वक्त पर निकलते हैं।

Basal Tears

कई बार सोते समय पलकें झपकने के दौरान आपके आंखों से जो आंसू निकलता है उसे Basal Tears कहते हैं। इससे आपके आंखों की म्यूकस नहीं सूखती है और लंबे समय तक आपकी आंखें हेल्दी रहती है।

Reflex Tears

सड़क पर या कहीं बाहर धूल-धुएं की वजह से आंखों में जो आंसू आते हैं उन्हें Reflex Tears कहते हैं। इस प्रकार के आंसू आपके आंखों की सफाई करते हैं।

Emotional Tears

किसी व्यक्ति पर भावना के हावी होने से उसकी आंखों से आंसू निकलते हैं। उसे Emotional Tears कहते है। इस प्रकार के आंसू से मेंटली आराम मिलता है।

रोने के अन्य फायदे

रोने की वजह से भावनाएं कंट्रोल होती हैं जिससे मानसिक तनाव में कमी आती है। इसके अलावा ऑक्सीटोसिन और एंडोर्फिन हॉर्मोन का स्राव होता है। जिससे शारीरिक और भावनात्मक दर्द कम होता है। साथ रोने की वजह से दूसरी भावनाओं को भी सपोर्ट मिलता है।

Next Story

मध्य प्रदेश में घूमने लायक 4 अद्भुत पर्यटन स्थल

Click Here