कैम्पटी फॉल
कैम्पटी फॉल उत्तराखंड के टिहरी जनपद में मसूरी से 15 किमी की दूरी पर चकराता- यमुनोत्री मार्ग में स्थित है। इस झरने की ऊंचाई 14 मीटर है। यह जलप्रपात समुद्र तल से 1364 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां नीचे गिरता जल पांच झरनों में विभाजित होता है और एक विहंगम दृश्य प्रस्तुत करता है। सन् 1835 के बाद इस जगह को एक पर्यटन क्षेत्र के रूप में एक ब्रिटिश अधिकारी जॉन मेकिनन द्वारा विकसित किया गया था। वस्तुतः ‘कैम्पटी’ नाम दो अंग्रेजी शब्दों कैम्प (शिविर) और टी (चाय) से मिल कर बना है। चूंकि ब्रिटिश अधिकारी अक्सर यहां पर चाय पार्टियां आयोजित किया करते थे। इसीलिए इस जलप्रपात का नाम ‘कैम्पटी फाल’ पड़ा। इस जलप्रपात के तल में एक जलकुण्ड है जिसका पानी बहुत ठंडा है। लोग यहां पर स्नान करते हैं।