बच्ची का योग देखकर हो जाएंगे हैरान

पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज हम एक ऐसी बेटी के बारे में बताएंगे। जिसने योगाभ्यास में काफी कम उम्र में होते हुए भी अब तक तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिए है।

5 साल की उम्र से कर रही योगाभ्यास

बता दें कि नवलगढ़ की रहने वाली कक्षा आठ की बच्ची खुशी सैनी ने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। खुशी महज 5 साल की उम्र से योगाभ्यास कर रही है।

ये योग क्रियाएं कर लेती हैं खुशी सैनी

खुशी क्रिया योग में वनकम आसन (नमस्कार की मुद्रा), मीनासन (मछली मुद्रा), पंबु आसन (कोबरा मुद्रा) और अमरनाथ कोक्कुआसन (बैठे क्रेन पोज) समेत कई अन्य योग क्रियाएं आसानी से कर लेती हैं।

बड़े-बड़े योगाचार्य करते हैं तारीफ

खुशी सैनी योग में इतनी पारंगत है कि बड़े-बड़े योगाचार्य भी उनकी योग क्रियाएं देख चकित हो जाते हैं और उनकी खूब तारीफ करते हैं।

विश्व रिकॉर्ड को किया अपने नाम

खुशी ने योगाभ्यास में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंटरनेशनल वर्ल्ड बुक ऑफ एक्सीलेंस में नाम दर्ज करवा चुकी हैं। साथ ही उनको भारत गौरव सम्मान 2022 से भी सम्मानित किया गया है।

मामा को देखकर सीखा योग

वहीं खुशी का अगला टारगेट गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना है। खुशी ने बताया कि उसने अपने मामा जी को देखकर योग सीखा है।

Next Story

फिल्म 'महापौर' में मेयर का किरदार निभाएंगी Preeti Jhangiani, वेब सीरीज 'कफत' में भी आएंगी नजर

Click Here