1. सपने में घोड़े पर चढ़ना

सपने में खुद को घोड़े पर चढ़ते हुए देखने का अर्थ बहुत ही शुभ है। इसका मतलब है कि आप जिन प्रॉजेक्‍ट्स पर फिलहाल काम कर रहे हैं, उनमें आपको खासा लाभ होने वाला है। व्‍यापार और व्‍यवसाय में भी आपको जल्‍द ही अच्‍छा मुनाफा मिलेगा। वहीं अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपने भी ऐसा सपना देखा है तो समझ लीजिए जल्‍द ही आपको प्रोन्‍नति मिलने वाली है। वहीं इसके विपरीत खुद को घोड़े से गिरते हुए सपने में देखना बहुत ही अशुभ होता है। इसका मतलब है कि आपको किसी काम में बहुत बड़ी हानि होने वाली है।

2. दर्पण में मुख देखना

अगर आपने रात की नींद में कोई ऐसा सपना देखा है कि आप दर्पण में अपने चेहरे को निहार रहे हैं तो ऐसे सपनों का परिणाम बहुत ही शुभ होता है। माना जाता है कि आपकी लव लाइफ में प्‍यार की मिठास और भी ज्‍यादा घुलने वाली है। ऐसा सपना किसी स्‍त्री से प्रेम बढ़ने का प्रतीक माना जाता है। अगर यह सपना कोई स्‍त्री देखे तो समझ लीजिए जल्‍द ही उसे अपने सपनों का राजकुमार हकीकत में मिलने वाला है। वहीं पुरुषों के यह सपना देखने का अर्थ है कि उन्‍हें मनपसंद पार्टनर जल्‍द ही मिलने वाला है।

3. सपने में बाल कटते हुए देखना

शुभ फल देने वाले सपनों की फेहरिस्‍त में एक सपना यह भी है कि अगर आपने सपने में किसी के बाल कटते हुए देखे हैं तो यह आपके कार्य में आ रही बाधाएं खत्‍म होने की सूचना दे रहा है। इसका अर्थ है कि आप जिस भी महत्‍वपूर्ण कार्य को करने की योजना मन में बना रहे हैं, अब उसे खुले दिल से बिना कुछ सोचे पूर्ण कर सकते हैं। वहीं सपने में खुद के बाल कटते हुए देखना अच्‍छा नहीं माना जाता है। यह आपके धन के क्षय को दर्शाता है। अगर आप कभी ऐसा सपना देखें तो आपको संभल जाना चाहिए और अपने खर्चों पर लगाम लगा लेनी चाहिए।

4. सपने में बारिश देखना

अगर आपने सपने में काले बादल देखे हैं तो इस प्रकार का सपना मन में संदेह पैदा करता है और यदि काले बादल के साथ बारिश भी देखी है तो ऐसे सपने बहुत ही शुभ माने जाते हैं। इसका अर्थ है कि आपने जिन चीजों में अभी तक निवेश किया है, उनसे अब लाभ मिलने का वक्‍त आ गया है। चाहे वह रुपये-पैसे हों या फिर रिश्‍ते-नाते हों। सपने में बारिश आपकी खूबसूरत रोमांटिक लाइफ को भी दर्शाता है। इसका अर्थ है कि आप वैवाहिक जीवन में भी सुखी और संतुष्‍ट हैं।

5. सपने में पान खाना

पान गणेश और लक्ष्‍मीजी को प्रिय है, इसलिए इसे सुख समृद्धि और वैभव से जोड़कर देखा जाता है। सपने में अगर आपने खुद को पान खाते हुए देखा है तो समझ लीजिए कि आपको जल्‍द ही सफलता का स्‍वाद चखने को मिल सकता है। सपने में पान खाना बहुत ही शुभ संकेत है।

6. चंद्रमा देखना

चंद्रमा को शीतलता और शांति का प्रतीक माना जाता है। सपने में चंद्रमा का दिखना ही अपने आप में सुकून देने वाला है। इसका अर्थ है कि आपके जीवन में सब कुछ अच्‍छा चल रहा है और परिवार में सुख शांति है। इसका अर्थ यह भी है कि आपकी जल्‍द तरक्‍की होने वाली है और आने वाले वक्‍त में आपका सम्‍मान भी बढ़ेगा।