1- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने मार्केट में आते ही लोगों के कई काम आसान बना दिए है। इसके द्वारा निर्मित टूल्स की मदद से यूजर्स मुश्किल से मुश्किल काम को बड़ी आसानी से कर सकते है, अब यह क्या सब के लिए फायदेमंद है जिस में सब की अलग-अलग राय हो सकती है।

2- AI से बनने वाली तस्वीरों को लेकर चिंतित हैं कलाकार

बाजार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कई ऐसे टूल आ चुके है जिस की मदद से आप मात्र कमांड देकर अपने लिए किसी भी तरह की तस्वीर बनवा सकते है। इस मामले में कलाकारों की अपनी ही अलग राय है। उन का मानना है 'यह नए प्रकार का उपकरण रचनात्मक प्रक्रिया को बाधित करता है'।

3- प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग

इसमें आमतौर पर कलाकार के दिमाग में क्या है, इसको स्पष्ट रूप से जाहिर करने के लिए कई कीवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए एक अपेक्षाकृत नया शब्द प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग है।

4- क्या बोले कलाकार

500 से अधिक डिजिटल कलाकारों, पारंपरिक चित्रकारों, छायाकारों, चित्रकारों और ग्राफिक डिजाइनरों की राय जानी जिन्होंने मिडजर्नी जैसे मंचों का इस्तेमाल किया था। इनमें से केवल 46 प्रतिशत ने ऐसे उपकरणों को बहुत उपयोगी बताया, जबकि 32 प्रतिशत ने उन्हें कुछ हद तक फायदेमंद बताया। अन्य 22 प्रतिशत ने इन मंचों को बिल्कुल भी उपयोगी नहीं पाया।