1- Android Logo

दुनिया की सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने अपने पॉपुलर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ऐड्रॉयड के LOGO में बदलाव किया है।

2- क्या है बदलाव

गूगल ने ऐड्रॉयड के लोगो में 'A' को कैपिटल लेटर और उस के ग्रीन रोबोट को 3D में पेश किया है।

3- एडवर्टाइजमेंट

गूगल द्वारा जारी ऐड्रॉयड के इस नए लोगों को मोबाइल के एक एडवर्टाइसमेंट में भी इस्तेमाल किया गया है, दरअसल, नया लोगो Smasung Galaxy S23 Ultra और Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन के ऐड में देखने को मिला है।

2- गूगल ने कहा

इस मामले में गूगल कंपनी ने कहा है कि वो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अपनी नई पहचान यानी ‘न्यू ब्रांड आइडेंटिटी’ दिखा रहा है।