1- Android Logo
दुनिया की सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने अपने पॉपुलर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ऐड्रॉयड के LOGO में बदलाव किया है।
दुनिया की सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने अपने पॉपुलर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ऐड्रॉयड के LOGO में बदलाव किया है।
गूगल ने ऐड्रॉयड के लोगो में 'A' को कैपिटल लेटर और उस के ग्रीन रोबोट को 3D में पेश किया है।
गूगल द्वारा जारी ऐड्रॉयड के इस नए लोगों को मोबाइल के एक एडवर्टाइसमेंट में भी इस्तेमाल किया गया है, दरअसल, नया लोगो Smasung Galaxy S23 Ultra और Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन के ऐड में देखने को मिला है।
इस मामले में गूगल कंपनी ने कहा है कि वो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अपनी नई पहचान यानी ‘न्यू ब्रांड आइडेंटिटी’ दिखा रहा है।