1- Telegram

टेलीग्राम दुनिया के most popular messaging services में से एक है। इसके बावजूद बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस ऐप से अनजान है हालांकि टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह इसका कस्टमर बेस काफी कम है।

2- नया फीचर

यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए टेलीग्राम स्टोरी फीचर लाने जा रहा है यह स्टोरी फीचर वैसे ही काम करेगा। जैसा कि इंस्टाग्राम और फेसबुक में करता है। यह नया फीचर जुलाई में अपडेट किया जाएगा।

3- सीईओ पावेल ड्यूरोव

कंपनी के सीईओ पावेल ड्यूरोव ने अपने चैनल पर की। उन्होंने बताया कि यूजर्स को बहुत जल्द बहुत जल्द टेलीग्राम में स्टोरी शेयर करने का फीचर मिलने वाला है।अभी के समय में यह फीचर टेस्टिंग मोड पर है जानकारी के अनुसार इस फीचर का अपडेट यूजर्स को जुलाई महीने में मिल जाएगा।

4- स्टोरी फीचर

टेलीग्राम द्वारा जारी इस अपडेअ में यूजर्स को कई सारे नए फीचर्स मीलेंगे जिस में स्टोरी कैप्शन व लिंक शेयर भी शामिल है यूजर्स यह भी सेट कर सकेंगे के उनकी स्टोरी किनती देर तक दिखे। यानी आपके पास स्टोरी विजबिलिटी के लिए 12, 24 और 48 घंटे का ऑप्शन होगा।