1. ग्रीक पैर की अंगुली (Greek Toe)
सबसे आम ग्रीक पैर की अंगुली है। ग्रीक पैर वह है जिसमें अंगूठे के बगल वाली उंगली सभी उंगलियों में सबसे बड़ी होती है। इस तरह के पैर को फ्लेम फुट या फायर फुट भी कहा जाता है। जिस किसी के भी पैर की अंगुली इस प्रकार की होती है वह स्वभाव से बहुत सक्रिय और स्पोर्टी होता है। नए रोमांच और कार्यों को लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ये लोग बहुत रचनात्मक भी होते हैं और उनमें नेतृत्व के गुण होते हैं।