1- उड़ जाएगी ट्विटर की चिड़िया

ट्विटर का लोगो चिड़िया बहुत जल्द बदल जाएगा। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लोगो बदल जायेगा।

2- ट्विटर के मालिक ने कहा

मस्क ने कहा,जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सभी पक्षियों को अलविदा कहते हुए अपना लोगो बदल देगा। उन्होंने ट्वीट किया, अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे।

3- ज्यादातर कंपनियों के नाम में एक्स शामिल

मस्क ने अपनी ज्यादातर कंपनियों के नाम और लोगो में एक्स को शामिल किया है। हाल ही में लॉन्च की गई आर्टिफिशियल कंपनी को भी एक्स एआई नाम दिया गया है।

4- चिड़िया के बदले एक्स

अब वह ट्विटर की चिड़िया लोगो को भी एक्स से बदलने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, लोगो ऐसा ही होगा लेकिन उसमें एक्स होगा।