1-Honda Monkey Bike

जापानी की होंडा कंपनी ने हाल ही में अपनी मशहूर बाइक Honda Monkey के नए लाइटनिंग एडिशन को मार्केट मे उतारा है। 125 सीसी की यह बाइक लुक काफी अलग दिख रही है।

2- मंकी लाइटनिंग एडिशन

मंकी लाइटनिंग एडिशन को कंपनी ने थोड़ा प्रीमियम बनाया है, मंकी लाइटनिंग एडिशन की यह बाइक तकरीबन 2.59 लाख रुपये की बताई जा रही है। वहीं इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 2.38 लाख रुपये है।

कैसे है लुक

मंकी लाइटनिंग एडिशन को ब्राइट येलो कलर के शेड के साथ ग्लॉसी फीनिश दिया गया है। इस के साथ ही फ्यूल टैंक, साइड पैनल्स, स्विंगआर्म और रियर शॉक ऑब्जर्वर पर भी येलो शेड दिया गया है। देखने में यह बाइक प्रीमियम लुक देते हैं।

4- पावर और परफॉर्मेंस

अगर मंकी लाइटनिंग एडिशन बाइक की परफॉर्मेंस की करें तो इसमें 125cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 9.2 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।