मूलांक 1
यदि आपकी जन्मतिथि का योग 1 आता है तो आपके लिए ब्राइट कलर के वॉल पेपर अच्छे रहेंगे। साथ ही सूरजमुखी के फूलों वाला वॉलपेपर आपके फ़ोन को लकी बना देगा।
यदि आपकी जन्मतिथि का योग 1 आता है तो आपके लिए ब्राइट कलर के वॉल पेपर अच्छे रहेंगे। साथ ही सूरजमुखी के फूलों वाला वॉलपेपर आपके फ़ोन को लकी बना देगा।
यदि आपका मूलांक 2 है तो आपके लिए सिल्वर और व्हाइट कलर अच्छे रहेंगे। इनके साथ-साथ आप चंद्रमा वाला कोई भी वॉलपेपर लगा सकते हैं। याद रहे आपका वॉलपेपर सॉफ्ट टच वाला हो।
यदि आपकी जन्मतिथि किसी भी माह 3, 12, 21 या 30 है तो आपके लिए पीले फूलों वाला वॉल पेपर बहुत अच्छा होगा। आप किसी पीले रंग का कोई लोगो भी फ़ोन में लगा सकते हैं।
यदि आपकी जन्मतिथि 4, 13, 22 या 31 है तो आपके लिए खुला आकाश या कोई खेत खलिहान का वॉल पेपर अच्छा होगा। याद रखें कि वॉलपेपर ऐसा हो जिसे देख कर आपको अच्छा महसूस हो।
आपकी जन्मतिथि बताती है कि आपको स्पीड पसंद है। इसलिये आपके लिए ग्रीन कार का वॉलपेपर सर्वश्रेष्ठ होगा। या फिर आप किसी ग्रीन ग्रासलैंड का भी फ़ोटो लगा सकते हैं।
आपकी जन्मतिथि बताती है कि आपको आकर्षित करना पसंद है इसलिए आपको शाइनिंग ऑब्जेक्ट का फोटो वॉलपेपर में लगाना चाहिए।
यदि आपका जन्म महीने के 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है तो आपको किसी भगवान का फोटो अपने वॉलपेपर में लगाना चाहिए। चाहे तो अपने मनपसंद पर्सनालिटी का फोटो भी लगा सकते हैं।
8, 17 और 26 को जन्मे जातक जीवन में थोड़े उतार चढ़ाव देखते हैं। ऐसे में यदि अपने किसी प्रियजन की खुशनुमा फ़ोटो फ़ोन में लगाएंगे तो आपको प्रेरणा मिलती रहेगी।
यदि इन तिथियों में से किसी एक मे जन्में हैं आप तो आप गुलाब के फूलों वाला वॉल पेपर लगाएं। या फिर कोई रेड कलर टोन वाला ऑब्जेक्ट भी आपको सूट करेगा।