1- कुत्तों में मधुमेह की समस्या
शहर में देशी-विदेशी नस्ल के कुत्तों में मधुमेह की समस्या बढ़ती जा रही है। इनमें राॅटवीलर, जर्मन शेफर्ड, लेब्राडोर, पामेरियन, बॉक्सर, पग आदि शामिल हैं। हाई कैलोरी वाला भोजन खिलाने से इनमें फैट बढ़ रहा है। वजन बढ़ने से इनमें डायबिटीज के लक्षण भी दिखने लगे हैं।