1- आईजीएन-8 हेलमेट
Ignyte कंपनी ने आईजीएन-8 हेलमेट की नई सीरीज मार्केट में उतारी है। इस सीरीज के हेलमेट राइडर्स के सिर को पूरी सुरक्षा के साथ ही आकर्षक लुक के साथ आते हैं। आईजीएन-8 हेलमेट स्टाइल और सेफ्टी का कॉम्बीनेशन है और ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। वहीं इस की कीमत 4699 रुपये है।