1- HP ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप

HP ने आज एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप पेश किए हैं जिन्‍हें हाइब्रिड कार्य वातावरण में प्रीमियम यूज़र अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

2- कीमत

एक किलोग्राम से कम वजन वाले नए ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप की शुरूआती कीमत 2.20 लाख रुपये है।

3- फीचर्स

3वीं जेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होने के साथ साथ हल्‍का और टिकाऊ, एचपी ड्रैगनफ्लाई 1 किलोग्राम से कम वजन में आता है, जिसमें 90 प्रतिशत रिसाइक्‍ल्‍ड मैग्‍नीशियम , डीवीडी में 50 प्रतिशत प्‍लाटिक कैप और स्‍पीकर में 5 प्रतिशत समुद्र से निकाले गए प्‍लास्टिक लगे हैं। इसमें पांच एमपी का कैमरा है और यह ऐसा पहला लैपटॉप है जिसमें दो कैमरों का एक साथ उपयोग और सबसे एडवांस्‍ड प्रजेंस डिटेक्‍शन को सपोर्ट रकता है।

4- वरिष्ठ निदेशक ने कहा

भारत में हाइब्रिड कार्यशैली वास्तविकता बन गई है। इस क्षेत्र में अंतर को भरने के अवसरों को पहचानते हुए एचपी हाइब्रिड वर्क सॉल्‍यूशंस की रेंज के माध्यम से कहीं से भी, कभी भी बिना किसी बाधा के काम करने के लिए भारत के बाज़ार में विकास और इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है।