1- बिस्तर पर पेशाब

पांच साल की उम्र पूरी करने के बाद भी बच्चा बिस्तर पर पेशाब करे तो यह उसकी बुरी आदत नहीं, बल्कि एन्यूरिसिस बीमारी हो सकती है।

2- बीमारी

अगर समय रहते इसका इलाज न कराया जाए तो बच्चे की किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है।

2- बढ़ रहे मामले

अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ के पास हफ्ते में ऐसे 3-4 मामले पहुंच रहे हैं। बीते दो महीने में 30 से 35 मरीज इससे पीड़ित आए हैं। इनमें तीन-चार मामले ऐसे थे, जिनमें देरी से चिकित्सक के पास पहुंचने के कारण बच्चे के किडनी पर असर पड़ना शुरू हो गया था। इस कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।

3- विशेषज्ञों की सलह

एन्यूरिसिस बीमारी के दौरान बच्चों को पेशाब आने के बारे में पता नहीं चल पाता। थैली में जब भी पेशाब भरता है वह नींद में कर देते हैं। ओपीडी में आने वाले अभिभावकों को इस बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है।