1-हेडलाइट

कार चलाते समय उस की हेडलाइट और अन्य उपकरणों की रोशनी कम हो गई हो तो यह बैटरी खराब होने का संकेत हो सकता है।

2- स्टार्ट करने में दिक्कत

अगर आप कार स्टार्ट करने पर सामान्य से ज्यादा शोर कर रही है तो भी बैटरी खराब होने का खतरा होता है।

3- बैकफायर

कार में बैकफायर हो रहा है तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए। ऐसा होने पर बैटरी की परेशानी हो सकती है।

4- जंग

कार की बैटरी पर जंग लग जाए तो भी इस बात को नजर-अंदाज नहीं करना चाहिए, ऐसा होने पर कार की बैटरी को तुरंत बदलवाना चाहिए।