1- फैटी लिवर
आजकल जितना सामान्य मोटापा हो गया है उतना ही फैटी लिवर भी हो गया है। दरअसल, मोटापा ही फैटी लिवर का जड़ कारण है। मोटापे के साथ-साथ अधिक शराब का सेवन, हेरिडीटी, फैट युक्त खाने का सेवन, डायबिटीज, इत्यादि भी फैटी लीवर की शिकायत को जन्म देता है।