1- Lanzador कॉन्सेप्ट
दुनिया की जानी-मानी कार कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Lanzador कॉन्सेप्ट को मार्केट में पेश कर दी है।
दुनिया की जानी-मानी कार कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Lanzador कॉन्सेप्ट को मार्केट में पेश कर दी है।
जानकारी के अनुसार इस कार में हाई-पावर इलेक्ट्रिक मोटर है, इस के साथ ही इसमें रियर एक्सल पर ई-टॉर्क वेक्टरिंग की सुविधा होगी। ऑल-व्हील ड्राइव होगा। इसमें रियर एक्सल पर ई-टॉर्क वेक्टरिंग की सुविधा होगी।
इसमें सस्टेनेबल रंगा हुआ चमड़ा, 100 प्रतिशत मेरिनो ऊन, रीजेनरेटेड कार्बन, रीसाइकिल की गई प्लास्टिक से बनी सिंथेटिक फाइबर और प्लास्टिक के लिए 3डी प्रिंटेड प्रोसेस होगी।