1- AI In Healthcare

राजस्थान के कोटा के एक मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. संगीता सक्सेना ने कहा कि जिस प्रकार रेडियोडाइग्नोसिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंश ने क्रान्ति ला दी है, उसी प्रकार चिकित्सा विज्ञान का हर विभाग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंश के प्रयोग से मरीजों को लाभ पहुँचा सकता है।

2- मेडिकिल एज्यूकेशन

मेडिकिल एज्यूकेशन यूनिट के तत्वाधान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में ..आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका.. विषय पर आयोजित कार्यशाला में कहा कि मेडिकल के समस्त संकाय सदस्यों, पी जी एवं यू जी छात्रों को आज के समय आटिर्फिशियल इंटेलिजेंश को अनिवार्य रूप से सीखना है।

3- वक्ता ICMR इंसीट्युट के पूर्व निदेशक ने कहा

वक्ता आईसीएमआर इंसीट्युट के पूर्व निदेशक एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंश विभाग के प्रमुख डॉ. विश्ववर्धन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे शोध कार्यों में आटिर्फिशियल इंटेलिजेंश की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होनें बताया कि चिकित्सा विभाग का डाटा जटिल प्रकृति का होता है, इसके विश्लेषण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंश का प्रयोग क्रान्ति ला सकता है।

4-न्यूरोलोजी के मस्तिष्क रोगों में AI की मददगार

इंडियन इन्सटीट्यूट ऑफ साइंस बंगलौर की डॉ. वानती सुन्दरेशन ने बताया कि न्यूरोलोजी के मस्तिष्क रोगों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंश की मदद से दशकों पहले पूर्वानुमान एवं भविष्यवाणी की जा सकती है। इस विषय पर उनकी टीम ने कई शोध कार्य किये हैं।