1- रियलमी स्मार्टफोन

स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपने दो नये स्मार्टफोन रियलमी 11 5 जी और रियलमी 11 एक्स 5 जी के साथ ही बड्स एयर 5 प्रो एवं बड्स एयर 5 भी लॉन्च करने की घोषणा की।

2- 108 MP को रियर कैमरा

कंपनी ने यहां कहा कि रियलमी 11 5 जी में 108 एमपी को रियर कैमरा है जिसमें तीन एक्स सेंसर जूम फीचर भी दिया गया है। इसमें 16 एमपी को फ्रंट कैमरा है।

3- फीचर्स

इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो 67 वॉट सुपरवूक चार्जिंग से लैस है। यह मोबाइल मात्र 17 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसके साथ ही इसमें डायनमिक रैम की सुविधा दी गयी है जिससे इसके रैम की क्षमता दोगुनी होकर 16 जीबी हो जाती है। इसके दो मॉडल उतारे गये हैं जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम है।

4- कीमत

8 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 18999 रुपये और आठ जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 19999 रुपये है।