1- वायस कॉलिंग और वीडियो कॉल
सोशल मीडिया के जरिए वायस कॉलिंग और वीडियो कॉल करने के लिए आज लोग वॉट्सएप का ज्यादा इस्तेमाल करते है। लेकिन एलन मस्क यहां भी आगे रहना चाहते है। उन्होंने X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने की घोषणा की है।
सोशल मीडिया के जरिए वायस कॉलिंग और वीडियो कॉल करने के लिए आज लोग वॉट्सएप का ज्यादा इस्तेमाल करते है। लेकिन एलन मस्क यहां भी आगे रहना चाहते है। उन्होंने X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने की घोषणा की है।
दरअसल, बीते दिनों मस्क ने एक ट्वीट किया था जिस में उन्होंने कहा था कि एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉल आ रही है। यह iOS, Android, Mac और PC पर काम करेगा इस के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी।
जानकारी के अनुसार X की डिजाइनर Andrea Conway ने हिंट दिया था कि प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग फीचर आने वाला है।
बता दें ट्विटर (वर्तमान में X) में कॉलिंग फीचर को लाकर मस्क ने बाकी की कंपनियों की टेंशन को बढ़ा दिया है। क्योंकि यह सुविधा फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप पर मौजूद थी।