1- WordPad

हर विंडो यूजर ने WordPad नाम का ऐप्लिकेशन जरूर देखा होगा। ये पिछले 30 सालों से विंडो OS के हर वर्जन में बना हुआ है। ये एक फ्री बेसिक वर्ड प्रोसेसर ऐप है।

2- बंद होगा WordPad

लेकिन अब कंपनी इस ऐप को वंडो ऑपरेटिंग सिस्टम से हटाने वाली है। इस एप्लिकेशन को माइक्रोसॉफ्ट ने वर्डपैड को 1995 में जारी किया था।

3- कारण

कंपनी ने एक ऑफिशियल नोट में कहा कि वर्डपैड को अब अपडेट नहीं किया जा रहा है और विंडोज़ के भविष्य के रिलीज़ में इसे हटा दिया जाएगा।

ऐप के बदले

इस ऐप के बदले कंपनी .doc और .rtf जैसे रिच टेक्स्ट फाइल्स के लिए Microsoft Word और .txt जैसे नार्मल टेक्स्ट फाइल्स के लिए Windows नोटपैड को यूज करने की सलाह यूजर्स को दे रही है।