1- बिजलीचालित दोपहिया वाहन

बिजलीचालित दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का मानना है कि देश में इलेक्ट्रिक परिवहन को तेजी से बढ़ाने के लिए निवेश योजना बनाने को नीति के मोर्चे पर स्पष्टता जरूरी है।

2- सीबीओ ने बताया

एथर एनर्जी के मुख्य कारोबार अधिकारी (सीबीओ) रवनीत एस फोकेला ने यह बात कही है। एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प प्रमुख निवेशक है। कंपनी को उम्मीद है कि 2030 तक घरेलू दोपहिया बाजार का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो जाएगा। इसके अलावा कंपनी भविष्य में भारत जैसे किसी बाजार में निर्यात की भी तैयारी कर रही है। फेम-दो योजना अगले साल मार्च में समाप्त हो रही है।

3- 10 लाख इकाई सालाना क्षमता का कारखाना

एथर एनर्जी ने 10 लाख इकाई सालाना क्षमता का तीसरा कारखाना लगाने की योजना बनाई है। हालांकि, कंपनी ने अभी यह तय नहीं किया है कि यह संयंत्र कहां लगाया जाएगा।