हल्‍दी का हेयर मास्‍क बालों के लिए फायदेमंद

हल्दी स्किन की कई समस्‍याओं को ठीक करने के साथ-साथ बालों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। त्वचा पर हल्दी का इस्तेमाल करने के साथ ही, बालों के लिए भी हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान रखें कि यहां बताए गए बालों के लिए हल्‍दी के फायदे सिर्फ घरेलू उपाय हैं। इन्हें बालों से जुड़ी गंभीर परेशानियों का इलाज समझने की भूल न करें।

1. अंडा, शहद और हल्दी का हेयर मास्क

एक कटोरी में अंडा और शहद मिक्‍स कर लें। इसके बाद इसमें हल्‍दी चूर्ण डालकर अच्छे से मिलाएं। तैयार हुए मिश्रण को बालों की जड़ों और सिरों में लगाएं। 30 मिनट बाद ठंडे पानी और शैंपू से बालों को धो लें। इस होम हल्दी हेयर पैक को सप्ताह में एक बार लगाया जा सकता है।

2. दूध, शहद और हल्दी का हेयर मास्क

एक बाउल में ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करें। फिर इस मिश्रण को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं। इसके बाद बचा हुआ मिश्रण बालों के सिरों में भी लगाएं। 30 मिनट बाद गुनगुने ठंडे पानी और शैंपू से बालों को धो लें। हफ्ते में एक बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

3. नारियल तेल और हल्दी का हेयर मास्क

एक कटोरी में नारियल का तेल गुनगुना करें। फिर इसमें कच्ची हल्दी के छोटे-छोटे टुकड़े करके डालें। दोनों को साथ में 2 मिनट के लिए गर्म करें। इसके बाद हल्दी को निचोड़कर सारा तेल निकाल लें। तेल के ठंड़ा होने पर इसे स्कैल्प पर लगाएं। 15 मिनट बाद शैम्‍पू से वॉश कर लें। हफ्ते में इस हेयर पैक को 1 बार जरूर लगाएं।

4. हल्‍दी हेयर स्‍प्रे

अगर आप हेयर केयर के लिए समय नहीं निकाल पा रहे तो आप एक कप पानी में एक चम्‍मच हल्‍दी पाउडर डालें और थोड़ा सो एलोवेरा जेल डालें। अब इसे मिलाकर एक स्‍प्रे बोतल में डाल लें। इसे आप अपने बालों की जड़ों में स्‍प्रे करें और 1 घंटे बाद बाल को धो लें।